
शक्ति वंदन कार्यक्रम में पंचायत इंटर कॉलेज के छात्राओं का मंत्र उच्चारण के साथ हुआ पूजन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत मंगलवार को कन्या पूजन शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग में अध्यनरत बालिकाओं का पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राएं शक्ति की प्रतीक है उनके पूजन से समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि बालिकाएं वास्तव में समाज की महत्वपूर्ण अंग है और उनका सम्मान और तथा मजबूती आवश्यक है । इस अवसर पर उन्होंने 51 बालिकाओं का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने बालिकाओं की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि विद्यालय का उद्देश्य भी यही है कि बालिकाओं की शिक्षा में किसी भी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न हो। मिशन शक्ति के अंतर्गत इस प्रकार का आयोजन शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि बालिकाएं आधी आबादी की प्रतीक है इनका सशक्त होना आवश्यक है। आज समाज के हर क्षेत्र में बालिकाएं अपना स्थान बना रही हैं इस प्रकार के कार्यक्रम से उनके प्रति समाज का नजरिया बदलेगा। शिक्षा के साथ-साथ उनका सम्मान आवश्यक है इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष नवरात्रि काल मे विद्यालय में आयोजित किया जाता है। इसी के साथ आज विद्यालय में शैक्षिक नवाचार और मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालय की भित्ति पत्रिका सृजन का भी प्रकाशन किया गया। इस पत्रिका में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ समसामयिक विषयों को समाहित किया गया है। इस पत्रिका की विशेषता यह है कि इसका संपादन, लेखन, संकलन तथा साज सज्जा पूरी तरह से विद्यालय की छात्राओं के द्वारा किया गया है। पत्रिका की संपादक गरिमा पासवान ने सृजन पत्रिका के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इसे विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का प्रमुख वाहक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ अंशुमान त्रिपाठी, सौरभ पाठक ,कन्हैया यादव, दीपंकर पाण्डेय,प्रमेन्द्र वर्मा ,दिग्विजय यादव ,सुधीर गुप्ता ,प्रीति सिंह, रवि प्रकाश द्विवेदी, आलोक उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय,शिवांश मिश्र तथा अरुण सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त